नेपानगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न | Nepanagar vidhansabha shetr ki matgadna shantipurn sampann

नेपानगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न

भाजपा की सुमित्रादेवी कास्डेकर 26340 मतों से निर्वाचित घोषित

नेपानगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नेपानगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शासकीय जीजामाता पोलीटेक्निक कॉलेज बुरहानपुर में 10 नवंबर, मंगलवार को सम्पन्न हुई। यह मतगणना 26 राउण्डवार तथा डाकमत पत्र की गणना के साथ संपन्न हुई। रिटर्निंग अधिकारी सुश्री विशा माधवानी ने जानकारी दी कि नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के मतगणना परिणाम अनुसार सर्वाधिक मत भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती सुमित्रादेवी कास्डेकर को 98,881 मत प्राप्त हुए। अन्य अभ्यार्थियों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रामकिशन पटेल को 72541, बहुजन समाज पार्टी के भलसिंग पिता वेरसिंग 3051, वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीद्वार देवीदास बंडेकर उर्फ अज्जू भैय्या को 2603, निर्दलीय उम्मीद्वार राजकुमार (राज भैय्या) को 1567, निर्दलीय उम्मीद्वार संजय (संज्जू भैय्या) को 2756 मत प्राप्त हुए। नोटा को कुल 2736 मत प्राप्त हुए। मतगणना में कुल विधिमान्य मत 1,81,409 पाए गए। इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर को 26 हजार 340 मतो से निर्वाचित घोषित कर रिटर्निंग अधिकारी सुश्री विशा माधवानी द्वारा निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post