विधायक आरिफ मसूद का खानूगांव में अवैध निर्माण ध्वस्त
मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद कांग्रेस विधायक पर बड़ी कार्रवाई
भोपाल (संतोष जैन) - पिछले दिनों भोपाल में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ किए गए प्रदर्शन से नाराज सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर शिकंजा कर दिया है मुख्यमंत्री के साथ बुधवार को हुई बैठक के बाद हरकत में आए अफसरों ने गुरुवार सुबह खानू गांव में विधायक मसूद के 12376 वर्ग फीट के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया तालाब किनारे 11500 वर्ग फीट पर बने मसूद के प्रियदर्शनी कॉलेज के मुख्य भवन को छोड़कर यहां छह निर्माणों को जेसीबी से गिराया गया कॉलेज के मुख्य भवन को 2005 में जिला कोट से डीम्ड परमिशन मिली है और इसे लेकर हाईकोर्ट में भी मामला है इसलिए इसे फिलहाल छोड़ दिया गया है अवैध निर्माण में सबसे बड़ा निर्माण गेम जोन की तौर पर था कार्यवाही में पांच जेसीबी के साथ निगम की अतिक्रमण शाखा के 250 कर्मचारी मौजूद थे 250 से अधिक पुलिस बल भी बुलाया गया विवाद या हंगामे की आशंका को देखते हुए 40 पॉइंट पर पुलिस बल के जवान तैनात किए गए कंट्रोल रूम से डीआईजी और कलेक्टर ने की मॉनिटरिंग