आनलाईन/आफलाईन नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 दिसम्बर को | Online offline national lok adalat ka ayojan 12 december

आनलाईन/आफलाईन नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 दिसम्बर को

आनलाईन/आफलाईन नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 दिसम्बर को

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली (नालसा) एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 12 दिसम्बर 2020 (शनिवार) को आनलाईन/ आफलाईन नेशनल लोक अदालत का आयोजन देश/प्रदेश के साथ ही जिला न्यायालय रतलाम एवं तहसील न्यायालय जावरा, सैलाना, आलोट में किया जावेगा।


जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष सुश्री शोभा पोरवाल जि.वि.से.प्रा. की अध्यक्षता में न्यायाधीशणों न्यायालय रतलाम, जावरा, सैलाना, आलोट की आनलाईन मीटिंग का गुगल मीट के माध्यम से आयोजन किया गया। मीटिंग में श्री साबिर अहमद खान, सचिव एवं सुश्री पूनम तिवारी जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं समस्त न्यायाधीशगण न्यायालय रतलाम, जावरा, सैलाना, आलोट के आनलाईन उपस्थित हुए। मीटिंग में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री साबिर अहमद खान द्वारा बिन्दुवार न्यायालयों में मोटर क्लेम प्रकरण, एन.आई. एक्ट 138 के प्रकरण, विद्युत के लंबित प्रकरण एवं अन्य न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में आपसी समझौते द्वारा अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों के निराकरण के संबंध में न्यायाधीशगणों द्वारा अपने सुझाव प्रस्तुत किये गए।


जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष सुश्री शोभा पोरवाल द्वारा सभी न्यायाधीशगणों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि लोक अदालत मे अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जाने हेतु प्रकरणों को चिन्हित किया जाकर सूची तैयार की जाए। श्री साबिर अहमद खान द्वारा उक्त लोक अदालत की तैयारी हेतु अन्य विभागो जैसे बैक अधिकारी, विद्युत अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी की बैठक 20 नवम्बर एवं क्लेम प्रकरणों हेतु बीमा कंपनियों तथा बीमा कंपनी के अधिवक्तागणों की बैठक 25 नवम्बर को आयोजित की जावेगी।

Post a Comment

0 Comments