माँ मनकामनेश्वरी देवी माताजी मंदिर बोरखड़ पर अन्नकूट महोत्सव 22 को
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - बोरखड़ स्थित प्रसिद्ध माँ मनकामनेश्वरी माताजी मंदिर पर 22 नवम्बर रविवार को सार्वजनिक अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के प्रमुख महेश पटेल, नपा अध्यक्ष सेना पटेल एवं मंदिर समिति ने बताया कि दोपहर में 12.30 बजे महाआरती के बाद प्रसादी के रूप में अन्नकूट भोजन प्रसादी का भंडारा होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मंदिर समिति सदस्यों एवं पटेल परिवार द्वारा व्यापक तैय्यारी की गई है। आयोजक समिति ने नगर क्षेत्र की सभी धर्मप्रेमी जनता को इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया गया है।
Tags
alirajpur