कोविड-19 को मात देने के लिये प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा ली गई जिला क्राईसिस मेनेजमेन्ट मीटिंग | Covid 19 ko mat dene ke liye prashasan evam police vibhag dvara li gai jila

कोविड-19 को मात देने के लिये प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा ली गई जिला क्राईसिस मेनेजमेन्ट मीटिंग

पुलिस कन्ट्रोल रुम में ली गई व्यापारियों की मीटिंग

कोविड-19 को मात देने के लिये प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा ली गई जिला क्राईसिस मेनेजमेन्ट मीटिंग

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला पुलिस ने दिखाई बिना मास्क वालों पर सख्ती, एक दिन में बनाये 902 चालान। महामारी कोविड -19 की दूसरी लहर से निपटने के लिये बुरहानपुर पुलिस तैयार है। ईसके लिये जिला क्राईसिस मेनेजमेन्ट मीटिंग में मास्क नही पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करके आम जनता की जान जोखिम में डालने वालों पर प्रशासन एवं बुरहानपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामनाप्रसाद, एसडीएम काशीराम बडोले एवं सीएसपी बद्रीप्रसाद वर्मा द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम में बुरहानपुर व्यापारियों की मीटिंग ली गई।जिसमें व्यापारियों को प्रशासन द्वारा जारी कोरोना संबंधी गाईड लाईन की जानकारी दी गई एवं उसका पालन करने के लिये समझाईश दी गई। जिसमें स्वयं के द्वारा मास्क पहनना एवं मेडिकल स्क्रीनिंग, ग्राहक द्वारा मास्क लगाकर आने पर जोर दिया गया। एवं अगले दो दिवस तक सम्पूर्ण शहर में ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा आम जनता को समझाईश दी गई कि घर से निकलते वक्त मास्क जरुर पहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। आज दिनांक 25/11/2020 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, एसडीएम महोदय, सीएसपी महोदय समस्त थाना प्रभारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सम्पूर्ण बुरहानपुर जिले में मास्क नही पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ संयुक्त चालानी कार्यवाही की गई जिसमें थाना कोतवाली द्वारा 136, थाना शिकारपुरा द्वारा 110, थाना लालबाग द्वारा 133, थाना गणपतिनाका द्वारा 106, थाना नेपानगर द्वारा 80, थाना खकनार द्वारा 71 थाना शाहपुर द्वारा 105 थाना निम्बोला द्वारा 107 थाना अजाक द्वारा 22 एवं यातायात थाना द्वारा 32 टोटल कुल 902 व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही की गई।

कोविड-19 को मात देने के लिये प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा ली गई जिला क्राईसिस मेनेजमेन्ट मीटिंग


Post a Comment

Previous Post Next Post