अपने स्वयं के घर रंगोली बनाओ प्रतियोगिता वर्ष 19-20 के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
केसूर (अनिल परमार) - विगत दस साल से ग्राम सादलपुर में घर बैठे रंगोली बनाओ वाट्स एप पर फोटो भेजो डिजिटल प्रतियोगिता का आयोजन संयोजक रामभरोसे वर्मा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी जिला धार के सानिध्य में चलाया जा रहा है। परिणाम स्वरूप पूरे नगर में उत्साह पूर्वक एक से बढ़कर एक रंगोलियां घर घर बनाई जाती है। इसमें विजेताओं का चयन चार आयु वर्ग छः वर्ष,बारह वर्ष, अठ्ठारह वर्ष,व अठ्ठारह से उपर के तथा रंगोली की वैरायटी फूल वाली, चित्र वाली,थीम आधारित तथा मंदिर में रंगोली बनाने वाले बालक एवं बालिकाआदि वर्ग में विभाजन कर प्रत्येक वर्ग के प्रथम,द्वीतीय, तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
वर्ष 19-20के विजेताओं में कु भारती गधवानी,ईशा वर्मा,कु स्वाति कुशवाह,कु महिमा जाट,कु प्रीति मकवाना,कु माधुरी बैरागी, श्री मती ममता चावड़ा, श्रीमती वर्षा जाट ,कु मोहिनी चौहान,श्रीमती शिखा वर्मा श्री मती पूजा वर्मा ,बालक वर्ग में महेंद्र कुशवाह सहित एक्कीस प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।ग्यारह पुरस्कार दीपक राठौड़ गुरुकृपा किराना सादलपुर,ग्यारह लौकेन्द्रसिह चौहान प्रभुजी न्यूज एवं खबर मालवा अंचल के चीफ ब्यूरो के द्वारा तयउपलब्ध कराए गये। पुरस्कारों का वितरण भी विजेताओं के घर जाकर वर्मा के द्वारा प्रदत प्रशस्थि पत्र के साथ दिये गये।