विजय दशमी के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा की गयी शस्त्र एवं वाहन पूजा
जबलपुर (संतोष जैन) - आज दिनाॅक 26-10-2020 को प्रातः 10-30 बजे विजय दशमी के अवसर पर रक्षित केंद्र जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, की उपस्थिति में शस्त्र एवं वाहनों की पूजा की गयी। शस्त्र पूजन उपरांत हार्स फायर भी किया गया।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक लाईन श्री मयंक सिंह चैहान, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री इसरार मंसूरी, प्रशिक्षु भा.पु.से. सुश्री प्रियंका शुक्ला, रक्षित निरीक्षक श्री सौरव तिवारी, एवं पुलिस लाईन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।
0 Comments