सटोरिया गिरफ्तार, 33 हजार 310 रूपये जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी घमापुर श्री दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि आज दिनाॅक 26-10-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि राम मंदिर के सामने नाई की दुकान के पास एक व्यक्ति अवेैध रूप से कागज पर अंक लिखकर सट्टा खिला रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहाॅ एक व्यक्ति कागज पर अंक लिखकर अवैध लाभ अर्जित करते दिखा जिसे घरेाबंदी कर पकडा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम राजाराम कोष्टा उम्र 73 वर्ष निवासी भगवती डेरी गोपाल होटल के पास बताया जो तलाशी लेने पर सट्टा पट्टी एवं लगवाडी की रकम नगदी 33 हजार 310 रूपये रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।
आरोपी को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडने में प्रधान आरक्षक गोपाल सिंह, आरक्षक राजकुमार , संजीव की सराहनीय भूमिका रही।