विधायक राजा कमलेश शाह ने किया सड़क व सांसद निधि से स्वीकृत रंगमंच का भूमि पूजन | Vidhayak raja kamlesh shah ne kiya sadak va sansad nidhi se svikrat rangmanch

विधायक राजा कमलेश शाह ने किया सड़क व सांसद निधि से स्वीकृत रंगमंच का भूमि पूजन

विधायक राजा कमलेश शाह ने किया सड़क व सांसद निधि से स्वीकृत रंगमंच का भूमि पूजन

धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - सिंगोड़ी - अमरवाड़ा विकासखंड के ब्लॉक सिंगोड़ी के ग्राम राहीवाड़ा में बहुप्रतीक्षित परमघुटी(कोल्हिया) से राहीवाड़ा तक 41 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क व सांसद निधि से स्वीकृत 1.50 लाख रुपये के रंगमंच का भूमि पूजन , अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक राजा कमलेश शाह जी के द्वारा किया गया ।

विधायक राजा कमलेश शाह ने किया सड़क व सांसद निधि से स्वीकृत रंगमंच का भूमि पूजन

विगत कई वर्षों से क्षेत्रवासियों की मांग पर पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ,सांसद नकुल नाथ जी व अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह जी के प्रयास से सड़क बनने की मांग पूरी की गई। भूमि पूजन के अवसर पर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए विधायक राजा कमलेश शाह जी ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होने देंगे। मैं हमेशा जनहित की समस्याओं के लिए शासन और प्रशासन से प्रयास करता रहूंगा।क्षेत्रवासियों के अनुरूप क्षेत्र में विकास कार्य होते रहेंगे। मेरे द्वारा मक्का की फसल के पंजीयन के लिए शासन प्रशासन को पत्र लिखा गया है। 

विधायक राजा कमलेश शाह ने किया सड़क व सांसद निधि से स्वीकृत रंगमंच का भूमि पूजन

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा जी वरिष्ठ कांग्रेसी एवं जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री डॉक्टर उमेश शर्मा जी क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी बड़ेगांव अध्यक्ष बलराम पटेल जी , क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी खामी हीरा अध्यक्ष मदन उईके जी, पूर्व नगर कांग्रेस कमेटी सिंगोडी रामनाथ साहू जी ,जिला युवक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष विक्रम अहके जी, सांसद प्रतिनिधि अशरफ पटेल जी, लछुआ ग्राम पंचायत सरपंच हंसलाल परतेती जी,राहीवाड़ा सरपंच देवी पटेल जी, वरिष्ठ कांग्रेसी रामाधार पटेल जी, जिला आईटी सेल सचिव विनय साहू जी, युवक कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष अमरवाड़ा साहिल राज जैन जी,नगर युवक कांग्रेस सिंगोडी अध्यक्ष वसीम अंसारी जी, नगर सेवादल अध्यक्ष जफर पटेल जी, जनपद सदस्य मोहाली संतोष पटेल जी, शैलेन्द्र प्रजापति जी व अन्य कार्यकर्ता गण , राहीवाड़ा व मोहली सालीवाड़ा के ग्राम वाशी बडी संख्या में उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News