उप निर्वाचन पर लगी आचार संहिता अन्तर्गत प्रदेश की पहली शाहपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
कार से किये 5 लाख 53 हजार जप्त
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - आज 3 अक्टूबर को सुबह 8 बजे चापोरा भातखेड़ा फाटा अंतराजीय चेकिंग नाका पर लगे पुलिस बल सउनी रणजीत यादव, आरक्षक आशीष तोमर व सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा महाराष्ट्र के ग्राम नागद त. कन्नड़ जिला औरंगाबाद से अपने वाहन क्रमांक MH 46 X 5534 काले रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार से चालक 1) विकास पिता किशन चौहान उम्र 22 साल।
2) राकेश पिता किशन राठौर उम्र 24 साल।
3) विष्णु पिता गरमक चौहान उम्र 25 साल। सभी निवासी ग्राम नागद त. कन्नड़ जिला औरंगाबाद से ग्राम सांडस जा रहे थे। जिन्हें चापोरा भातखेड़ा फाटा अंतराजीय चेकिंग नाके पर रोक कर चेक किया गया। जिसमें 5,53,000 रुपये पकड़े गये। जिन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु कार्यपालिक दंडाधिकारी श्रीमान नेमिचंद्र मानकर स्थेतिक दल क्र. 02/ 179 नेपानगर जिला बुरहानपुर के जिम्मे किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देश पर शाहपुर थाना प्रभारी संजय पाठक ने की कार्यवाही। प्रदेश में उप निर्वाचन पर लगी आचार संहिता अन्तर्गत प्रदेश की पहली कार्यवाही 5 लाख 53 हजार रुपये कार से किये जप्त।
Tags
burhanpur