स्कुली बच्चों को सामग्री वितरीत की
निवाली (सुनील सोनी) - बड़गांव के पटेल फल्या प्राथमिक विद्यालय में एजुकेट संस्था द्वारा सभी विद्यार्थियों को मास्क स्वरूप रुमाल कॉपी पेंसिल रबड़ वितरित की गई इस दौरान एजुकेट प्रभारी रामलाल करते जी मंसाराम सेनानी वार्ड मेंबर गीतू सेनानी एवं शाला प्रभारी सुरेंद्र कुमार सोनी उपस्थित थे वार्ड मेंबर गीतू सेनानी द्वारा बच्चों को नियमित हाथ धोने मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने की बात कही गई।
Tags
badwani