मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 1 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त | Madak padarth ganja ki taskari main lipt aropi police giraft main

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 1 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 1 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ की तस्करी मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

                आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार  (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर द्वारा थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी है।

                   थाना हनुमानताल में आज दिनाॅक 15-10-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जुपीटर वाहन एमपी 19 एमव्ही 6387 में सोनू गुप्ता निवासी चण्डालभाटा का अवैध रूप से रखे हुये कब्रस्तान गेट न. 1 के पास  गांजा बेचने की फिराक में खडा है। यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी मुखबिर के बतायेनुसार जूपिटर वाहन क्रमंाक एमपी 19 एमव्ही 6387 के पास एक व्यिक्त खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम सोनू गुप्ता उर्फ प्रशांत उम्र 28 वर्ष निवासी चण्डालभाटा गोहलपुर बताया  जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर  एक्सिस वाहन की डिक्की के अंदर एक पाॅलीथीन मे मादक पदार्थ गांजा रखे हुये मिला, जो तौल करने पर कुल 1 किलो 200 ग्राम गांजा होना पाया गया जिसे मय वाहन के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

 *उल्लेखनीय सफलता-* आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी, उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह आरक्षक समरेन्द्र, चंद्रभान सिंह, रामजी पाण्डे, महेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

 

Post a Comment

0 Comments