सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कायाकल्प योजना के अंतर्गत सुधार किया गया | Samudaiyk swasthya kendra main kayakalp yojna ke antargat sudhar kiya gaya

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कायाकल्प योजना के अंतर्गत सुधार किया गया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कायाकल्प योजना के अंतर्गत सुधार किया गया

तिरला (बगदीराम चौहान) - धार जिले अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला में स्वास्थ्य सूचनांकों में पिछले 1 वर्ष में निरंतर प्रगति हो रही है यहां आने वाला प्रत्येक मरीज एवं हितग्राही संस्था पर उपलब्ध सुविधाओं से संतुष्ट नजर आ रहा है गौरतलब है कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत मूलभूत सुविधाओं में निरंतर सुधार किया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्वास्थ सुविधाओं में शुद्धिकरण किया जा रहा है जिसमें केंद्र की भवन की मरम्मत व रंगाई पुताई एवं आने वाले मरीज की सुविधा हेतु छायादार शेड का निर्माण किया गया एवं शुद्ध पेयजल हेतु आर.ओ सिस्टम एवं वाटर कूलर की व्यवस्था की गई एवं 24 घंटे साफ सफाई हेतु पर्याप्त पानी हेतु बोरिंग की व्यवस्था की गई एवं केंद्र को नल जल योजना से भी जोड़ा गया है मरीज एवं अन्य वाहन के आने जाने हेतु रोड से केंद्र तक नवीन सड़क का निर्माण कराया गया है सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड की नियुक्ति की गई एवं संपूर्ण परिसर में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई संपूर्ण परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एके पटेल ने बताया कि यहां पर आने वाले समस्त मरीजों को सभी प्रकार की जांच परीक्षण एवं दवाई की निरंतर उपलब्ध कराई जा रही है चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ हेतु बैठक व्यवस्था हेतु समुचित फर्नीचर की व्यवस्था की गई है मीटिंग हेतु एक सर्व सुविधा युक्त एक मीटिंग हॉल निर्माण किया गया है मरीज एवं हितग्राही एवं उनके परिजनों हेतु नवीन शौचालय का निर्माण एवं छायादार बैठक की व्यवस्था हेतु सेठ का निर्माण किया गया है भोजन हेतु दीनदयाल रसोई योजना की व्यवस्था की जा रही है ज्ञात हो कि चिकित्सक एवं पर्याप्त स्टाफ को पदस्थापना होने से अब यहां पर नसबंदी शिविर का भी प्रारंभ कर दिए गए हैं परिसर में पर्याप्त भूमि होने के कारण एक हर्बल गार्डन का निर्माण किया गया है मरीजों को संपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सभी स्टाफ को व्यवहार परिवर्तन एवं अन्य प्रशिक्षण समय समय पर दिए जाते हैं भविष्य में स्टाफ है तू 10 भवन स्वीकृत हो चुके हैं जिनका निर्माण जल्द से जल्द शुरू होने वाला है एवं रोगी कल्याण समिति के माध्यम से संपूर्ण परिसर में बाउंड्री वाल एवं आगे की ओर से दुकाने निर्माण किया जाना प्रस्तावित है परिसर में 24 घंटे जननी सुरक्षा वाहन की उपलब्धता है ताकि सुरक्षित प्रसव में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो तिरला स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव हेतु संपूर्ण सुविधा उपलब्ध है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाकों कायाकल्प अवार्ड 2019 हेतु चयन किए जाने के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर सी पनिका ने बताया कि तिरला स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं में निरंतर वृद्धि किए जाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं भर्ती मरीजों हेतु वार्ड में नवीन पलंग गादी चादर पंखे एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कर दी गई है संपूर्ण भवन में पेस्ट कंट्रोल एवं मछरदानी लगाई गई है एवं सुरक्षा की दृष्टि से अग्नि शमन यंत्र भी जगह-जगह पर लगाए गए हैं भविष्य में और भी सुविधा उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post