अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस का कार्यक्रम बहादरपुर में संपन्न | Antarrashtriya hath dhulai divas ka karyakram bahadarpur main sampann

अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस का कार्यक्रम बहादरपुर में संपन्न

अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस का कार्यक्रम बहादरपुर में संपन्न

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पंचायत कार्यालय में हाथ धुलाई कार्यक्रम में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कैलाश वानखेेडे द्वारा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई एवं हाथ धुलवायें गये। प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2010 से अन्तर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम प्रचलित है, जिसके अंतर्गत खाने से पहले एवं शौच के बाद साबुन से हाथ धोने पर जोर दिया जाता हैं, ताकि डायरिया एवं श्वसन संक्रमण की  बीमारी को रोका जा सकें। इस अभियान के अंतर्गत वर्तमान में डायरिया, श्वसन संक्रमण के साथ कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से बचने में स्वच्छ हाथ की प्रभावी भूमिका रही है, इसलिये विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने हाथ धोने की प्रक्रिया पर जोर दिया है। 

अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस का कार्यक्रम बहादरपुर में संपन्न

इसी श्रृंखला में नेहरू युवा केंद्र बुरहानपुर के व्दारा गांव बहादरपुर में अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। जिसमें ग्राम के लोगो को हाथ धुलाई के बारे में समझाईश दी गई। जिला युवा समन्वयक पंकज गोस्वामी ने बताया कि देश कोरोना जैसी महामारी का सामना कर रहा है, जिससे बचने के लिए फेस मास्क एवं सामाजिक दूरी के साथ-साथ  हाथ धुलाई भी महत्वपूर्ण है। जिससे हम बीमारियों से स्वयं को बचा सकते हैं। आज इस दिवस पर हम संकल्प ले कि बाहर से घर आते समय, खाना खाने से पहले हम हाथ धुलाई करेंगे एवं कोरोना को हराने में अपना कर्तव्य निभाएंगे। अपितु कोरोना महामारी खत्म होने के बाद भी हाथ धुलाई को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर रखेंगे साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को हाथ धुलाई करने के बाद फेस मास्क का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में दिपिका सोनी, जगदीश चौहान, वैभव महाजन, स्वप्निल जैसवाल, धोण्डु प्रजापति, एजाजुल हक अंसारी आदि शामिल हुए।



Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News