राम शांति स्कूल पांढुरना मैं पालक हो रहे हैं मनमानी फीस वसूली से परेशान | Ram shanti school pandurna main palak ho rhe manmani fees vasuli

राम शांति स्कूल पांढुरना मैं पालक हो रहे हैं मनमानी फीस वसूली से परेशान

राम शांति स्कूल पांढुरना मैं पालक हो रहे हैं मनमानी फीस वसूली से परेशान

पांढुर्ना/छिंदवाड़ा (अवतार सिंग) - दिनांक को पांढुरना नगर की एकमात्र सीबीएसई स्कूल राम शांति विद्या मंदिर पांढुरना के प्राथमिक शाला के पालक गण अपने बच्चों के स्कूल की फीस हरने एवं उनके रोल नंबर लेने हेतु भारी मात्रा में शाला के बाहर, इस कोरोनावायरस जी से प्रसार होने वाले समय में मजबूर होकर एकत्रित हुए। क्योंकि बच्चों को उनकी ऑनलाइन कक्षा में उनके रोल नंबर नहीं दिए जा रहे हैं उनकी शिक्षकों द्वारा उनके के द्वारा निर्देशों के अनुसार पहले शाला के शुल्क का भुगतान करने तथा उसके पश्चात ही उनके बच्चों का फर्स्ट एग्जाम हेतु रोल नंबर आप तो होने की शर्त रखी गई है। जिसके बिना कोई भी बालक एग्जाम दे सकता है। इतना ही नहीं इससे पूर्व भी बालकों द्वारा बताया गया कि उनके बच्चों को ऑनलाइन क्लास में भी नहीं किया जाता था, जिन बच्चों के माता-पिता इस कोरोनावायरस विकारी के कारण अपने बच्चों की शुल्क भुगतान नहीं कर पा रहे हैं । आज एकत्रित वाल में से स्कूल के पलकों को शांत करने हेतु गया कि आप कुछ राशि जमा करके अपने बच्चों का रोल नंबर ले जा सकते। समझ में नहीं आता कि ऐसा करके स्कूल प्रबंधन एवं कर्मचारी पालकों की सहायता कर रहे हैं, अथवा परीक्षा के रोल नंबर के बहाने वसूली का हथकंडा अपना रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News