पुलिस ने गांजे के पौधे जप्त किया, अपराधी को भी गिरफ्तार किया | Police ne ganje ke podhe japt kiye

पुलिस ने गांजे के पौधे जप्त किया, अपराधी को भी गिरफ्तार किया

पुलिस ने गांजे के पौधे जप्त किया, अपराधी को भी गिरफ्तार किया

निवाली (सुनील सोनी) - निवाली पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर ग्राम फुलजुवारी के पिपलपानी फलिए में चैन सिंह पिता चतर सिंह के खेत में गांजे के पौधे 43 नग वजन 93 किलो 800 ग्राम कुल कीमत लगभग एक लाख 86 हजार रुपए के जप्त  किए  अपराधी को गिरफ्तार किया गया है एसडीओपी राजपुर पीएस बघेल ने बताया कि ने बताया कि पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बड़वानी के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी राजपुर बघेल के दिशा निर्देश पर मुखबिर की सूचना पर निवाली पुलिस द्वारा पीपल पानी फलिया ग्राम फुलजुवारी में मय फोर्स के दबिश दी तुवर के खेत में फसल के बीच में गांजे के 43नग हरे पौधे जप्त किए गए आरोपी चैनसिह पिता चतरसिह बारेला उम्र 44वर्ष निवासी पिपलानी फलिया ग्राम फुलजुवारी को गिरफ्तार किया गया थाना प्रभारी एस एस रघुवंशी ने बताया कि जप्त शुदा गांजे के 43नग हरे पौधों का वजन 93 किलो 800 ग्राम कुल किमत 1लाख 86 हजार रुपए आंकी गई है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एस एस रघुवंशी सहायक उपनिरीक्षक नानसिंह भौंरे प्रआ विनोद मीणा रुपसिंह मंडलोई भुरसिह चौहान लीला शंकर पाटीदार का विशेष योगदान रहा।

पुलिस ने गांजे के पौधे जप्त किया, अपराधी को भी गिरफ्तार किया

Post a Comment

Previous Post Next Post