फ़ोन करो घर पहुंच जाएगी शराब की तर्ज पर गांव गांव बेचीं जा रही शराब | Phone karo ghar pahuch jaegi sharab ki tarj pr ganv ganv bechi ja rhi sharab

फ़ोन करो घर पहुंच जाएगी शराब की तर्ज पर गांव गांव बेचीं जा रही शराब 

माहुलझिर थाना छेत्र  अंतर्गत लाइसेंसी शराब ठेकेदार ही बेच रहा गांव-गांव अवैध शराब

21 को कलेक्टर एवं जिला आबकारी अधिकारी इंदरसिंह जामोद से ग्रामीण करेंगे शिकायत

छिंदवाड़ा/तामिया (दिनेश नागवंशी) - माहुलझिर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव में आबकारी व् पुलिस विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते स्थानीय लाइसेंसी शराब ठेकेदार के माध्यम से ही अवैध शराब बिक्री करवाई जा रही है। यहाँ आये दिन शराब ठेकेदार अपने वाहन से गांव गांव में शराब की सफ्लाई की जा रही है लेकिन पुलिस प्रशासन के पास से शराब का लोड वाहन  निकल रहा है फिर भी महुलझिर पुलिस खुलेआम सब कुछ देख रही है और अनजान है 

माहुलझिर थाना  छेत्र के झिरपा चावलपानी और बम्हनी छेत्र  में लाइसेंसी ठेकेदार अवैध शराब बिक्री धड़ल्ले से करा रहा है। झिरपा के गांव माहुलझिर अनहोनी खारा बाँधीधाना बम्होरी सहित चावलपानी केवलारी और मानेगांव बम्हनी के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय लाइसेंसी शराब ठेकेदार के संरक्षण में लंबे समय से गांव गांव में शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। आबकारी विभाग की मिलीभगत से शराब ठेकेदार द्वारा खुद के वाहनों से खुलेआम गांव गांव दुकानें खुलवाकर अंग्रेजी एवं देशी शराब बेची जा रही है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन झगड़े हो रहे है।

वहीं विशेष तौर पर पुरुषों की शराबखोरी की लत के कारण महिलाएं परेशान हो रही है। गृह कलह से जूझ रही है। ग्रामीण क्षेत्र के युवा एवं बच्चे भी शराब के आदी होते जा रहे है। सामाजिक बुराई वाले इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए कई बार ग्रामीण महिलाएं एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि लामबंद हो चुके है इस संबंध में थाना प्रभारी से बात करना चाहा लेकिन बात नही हो पाई।

*यहाँ बिक रही देशी विदेशी शराब* 

माहुलझिर थाने के अंतर्गत सावरवानी  खारा ,अनहोनी ,बंधीढाना ,बम्होरी चावलपानी बस स्टैंड ,मानेगांव ,केवलारी ,बम्हनी बस स्टैंड चाखला सहित आस पास के गांव में देशी बिदेशी शराब बेचीं जा रही है और पुलिस प्रशासक इनकी अनदेखी कर रहा है

Post a Comment

0 Comments