नाबालिग पुत्री से बलात्कार का आरोपी पिता गया जेल | Nabalig putri se balatkar ka aropi pita gaya jail

नाबालिग पुत्री से बलात्कार का आरोपी पिता गया जेल

किशोरी से गैंगरेप के आरोपी को जमानत नहीं जिला अदालत ने अर्जी की निरस्त 


जबलपुर (संतोष जैन) - जिला अदालत ने 12 वर्षीय मासूम पुत्री से बलात्कार के आरोपी पिता को जमानत देने से इंकार कर दिया पॉक्सो एक्ट की विशेष अदालत ने आरोपी पिता की जमानत अर्जी खारिज कि उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया अभियोजन के अनुसार 18 जून 2020 को पीड़िता की मां काम पर गई थी दादी भी घर पर नहीं थी इसी दौरान आरोपी ने अपनी ही नाबालिग पुत्री से बलात्कार किया पीड़िता ने यह बात मां को बताने की धमकी दी इस पर आरोपित ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी्


 किशोरी से गैंगरेप के आरोपी को जमानत नहीं

 जिला अदालत ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी जबलपुर निवासी युवक को जमानत नहीं दी पॉक्सो एक्ट की विशेष अदालत ने आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर उसे जेल भेज दिया

Post a Comment

Previous Post Next Post