धार महाराज हेमेंद्र सिंह पंवार ने प्रत्याशी अभिषेक सिंह राठौर के निवास पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बदनावर (डॉ गोपाल सिंह ठाकुर) - आज धार महाराज श्रीमान ठाकुर हेमेंद्र सिंह जी पवार अल्प समय के लिए बदनावर पधारें वह कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अभिषेक सिंह राठौर टिंकू बना के निवास पर जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि स्थानीय और युवा और हमारे परिवार का हिस्सा टिंकू बना को आप सबको मिलकर विजई बनाना है। व 33 साल बाद किसी स्थानीय युवा को टिकट मिला है तो इनको विजय कर आपको भेजना है।