सुख सागर बना जिले का पहला कोरोना डेडीकेटेड हॉस्पिटल सौ बिस्तर का कोविड-19 अस्पताल शुरू | Sukh sagar bana jile ka pehla corona dedicated hospital

सुख सागर बना जिले का पहला कोरोना डेडीकेटेड हॉस्पिटल सौ बिस्तर का कोविड-19 अस्पताल शुरू


जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मुनकवारा स्थित सुख सागर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कोरोना डेडीकेटेड हॉस्पिटल में तब्दील हो गया अब यह अस्पताल निजी तौर पर संचालित हो रहा है और प्रबंधन द्वारा रियायती दरों पर इलाज देना शुरू कर दिया है सुख सागर अस्पताल प्रबंधक रमनदीप खन्ना के अनुसार अभी 100 बिस्तरों वाले अस्पताल में 15 आईसीसीयू बैड है इन सभी बिस्तरों में वेंटीलेटर उपलब्ध है तो वहीं सभी 100 बेड ऑक्सीजन की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है खन्ना के अनुसार लोगों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने सेवा के हितार्थ  हॉस्पिटल शुरू किया है यहां पर 7500रूपए में बेड के साथ ही नर्सिंग स्टाफ खाना भी शामिल होगा जबकि आईसीसीयू के लिए ₹12500 निर्धारित किए हैं 

विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम

 अस्पताल में डॉक्टर के साथ ही प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ की हैदराबाद भोपाल राजस्थान से आया है डॉक्टर की स्पेशल टीम में चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर निपुण अग्रवाल के साथ 20 डॉक्टर शामिल है

Post a Comment

Previous Post Next Post