खमारपानी चौकी मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न | Khamarpani chouki main shanti samiti ki bethak sampann

खमारपानी चौकी मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न

खमारपानी चौकी मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न

खमारपानी (राजेन्द्र जाम्बोलकर) - शासन के निर्देशों को लेकर  पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार  एसडीओपी के मार्गदर्शन में खमारपानी  चौकी  प्रांगण में तहसीलदार दिनेश कुमार उइके  नायब तहसीलदार पूर्णिमा भगत,  बिछुआ थाना प्रभारी टीआई राजेश पटेल, चौकी प्रभारी तरुण शिह मरकाम  की उपस्थिति में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारियों  एवं  ग्राम रक्षा समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में शान्ती समिति की बैठक रखी गई ‌ बैठक में तहसीलदार दिनेश कुमार एवं टीआई राजेश पटेल ने नवरात्र पर्व पर शासन द्वारा निर्धारित निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि उत्सव के लिए विधिवत अनुमति प्राप्त की जाए निर्धारित साइड में  पंडाल लगाया जाए किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में 100 से अधिक लोग शामिल ना हो ध्वनि विस्तारक यंत्रों को सीमित प्रयोग किए जाने डीजे पर प्रतिबंध भंडारे पर प्रतिबंध मूर्ति विसर्जन के लिए भी चर्चा की गई विसर्जन स्थल के बारे में उचित व्यवस्था करने के लिए कहा गया इसी प्रकार ईद मिलादुन्नबी पर भी शासन की गाइडलाइन के अनुसार आयोजन किए जाने संबंधी अवगत कराया गया बैठक में ग्राम के सरपंच सुखदयाल धुर्वे, सचिव शहीद खान, ओमकार साहू, भीम शाहू, शरीफ खान, अब्दुल खान,ग्राम के सदस्य  एवं  समस्त पुलिस स्टाप  उपस्थित रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post