धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन के लिए चल समारोह, जुलूस आदि निकालने की अनुमति नहीं होगी | Dharmik evam samajikayojan ke liye chal samaroh julus aadi nikalne

धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन के लिए चल समारोह, जुलूस आदि निकालने की अनुमति नहीं होगी

कलेक्टर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजन

धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन के लिए चल समारोह, जुलूस आदि निकालने की अनुमति नहीं होगी

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम पर हुआ। बैठक में पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, एसडीएम  लक्ष्मी गामड, एसडीओपी धीरज बब्बर, तहसीलदार केएल तिलवारे सहित अन्य अधिकारीगण विभिन्न समाजों के प्रबुद्धजन एवं गरबा आयोजन समिति प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता एवं एसपी श्रीवास्तव ने कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन तहत प्राप्त दिषा निर्देषों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने बताया की धार्मिक, सामाजिक आयोजन के लिए चल समारोह, जुलूस आदि निकालने की अनुमति नहीं होगी। गरबा एवं अन्य धार्मिक आयोजन हेतु पांडाल का आकार 30×45 ( 30 बाय 45 ) फीट नियत रहेगा। उन्होंने बताया की  प्राप्त निर्देषानुसार गरबा एवं जुलूस आदि के आयोजन की अनुमति नहीं रहेगी। प्रतिमा स्थापना हेतु आयोजन समिति को अनुमति एवं पूजन कार्यक्रम स्थल पर कोविड -19 के मद्देनजर मास्क, सोषल डिस्टेन्सींग का पालन करना अनिवार्य रहेगा। उन्होंने बताया प्राप्त दिषा निर्देषानुसार प्रतिमा विसर्जन आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा। मूर्ति को विसर्जन स्थल पर ले जाने के लिए अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह की अनुमति रहेगी। इसके लिए आयोजन समिति को पृथक से जिला प्रषासन से लिखित अनुमति लेना होगी। उन्होंने बताया कि लाउड स्पीकर बजाने के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। साथ ही रावण दहन के पूर्व चल समारोह प्रतिकात्मक होगा। रावण दहन खुले स्थान पर होगा। इसमें भी सोषल डिस्टेन्सींग का पालन कराया जाना अनिवार्य होगा। साथ ही उन्होंने बताया आयोजन स्थलों पर कोविड संक्रमण से बचाव के तारतम्य में सोषल डिस्टेन्सींग, फेस मास्क एंव सेनेटाइजर का प्रयोग संबंधित दिषा निर्देषों का पालन अनिवार्य होगा। बैठक में समिति सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News