कलमकार विवश होकर कलम ना चलाएं
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार बालाघाट जिले में श्रमजीवी पत्रकार संघ की सदस्यता अभियान का 11 अक्टूबर को कटंगी से प्रारंभ हुआ जहां ,वारासिवनी मार्ग में होटल अनन्या में, मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत भोज एवं महासचिव होमेंद्र बिसेन की मुख्य उपस्थिति में सदस्यता अभियान एवं कार्यकारिणी गठन की गई, इस कार्यकारिणी में कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई श्रमजीवी पत्रकार संघ के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा जिला अध्यक्ष श्री इंद्रजीत भोज व अन्य आमंत्रित को बैच लगाकर व पुष्प हार पहना कर,, गर्म जोश के साथ स्वागत किया गया।
इसी कड़ी में श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत भोज ने बताया कि श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार जिले भर में सदस्यता अभियान एवं कार्यकारिणी गठन की जा रही है यह प्रक्रिया अक्टूबर माह के अंत तक चलेगी जिसके तहत जिले की समस्त इकाइयों में गठन व सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिनके अंदर कुछ करने की क्षमता है जो पत्रकारिता में जुड़कर काम करना चाहते हैं वह स्वेच्छा से श्रमजीवी पत्रकार संघ की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं साथ ही उन्होंने कहा पत्रकारिता में लोबी मानसिकता को जगह नहीं देनी चाहिए ,जगह उनको देनी चाहिए जो कलम की ताकत से प्रशासन के खिलाफ समय अनुसार खड़ा हो सके, साथ ही समाज के हित में कार्य कर सकें किसी मंत्री या राजनेता के खिलाफ बेखौफ होकर कलम को मजबूत करने का साहस कर सकें अन्य विभिन्न बातों पर जोर डालते हुए उन्होंने अपनी बात कही,,