शान्ति समिति की बैठक में सभी धार्मिक त्यौहारों को शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये मनाने पर बनी सहमति | Shanti samiti ki bethak main sabhi dharmik tyohar

शान्ति समिति की बैठक में सभी धार्मिक त्यौहारों को शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये  मनाने पर बनी सहमति

शान्ति समिति की बैठक में सभी धार्मिक त्यौहारों को शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये  मनाने पर बनी सहमति

दमुआ (रफीक आलम) - नगर के सभी गणमान्य नागरिकों, सार्वजनिक दुर्गा पुजा समितियों, राजनैतिक दलों के प्रमुखों, मंदिर, मस्जिद, चर्च, बौद्ध विहार समिति एवं गुरुद्वारा प्रबंध समितियों के प्रमुखों  की उपस्थिति में विचार-विमर्श करने उपरान्त शासन के दिशा-निर्देशों से सबको अवगत कराया गया,कोरोना संक्रमण से पूरे समाज को बचाने के लिये नियमों का पालन करना हम सब की जिम्मेदारी है,  दमुआ थाना प्रांगण में  शांन्ति समिति की बैठक में, श्री दुर्गा नवमी, विजयादशमी, ईद मिलाद उन्नबी, शरद पूर्णिमा, महर्षि बाल्मीकि जयंती को  दृष्टिगत रखते हुए की उक्त सभी तीज त्यौहार सभी वर्ग विशेष के लोग अपनत्व आत्मीयता व सौहार्दपूर्ण ढंग व शांति पूर्ण माहौल में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन के नियमों का पालन करते हुए मना सके,इसकी सहमति बनी, दमुआ थाना परिसर में  एसडीएम  एम.आर धुर्वे एवं एसडीओ (पुलिस)एस के सिंह, तहसीलदार कमलेश राम निरज,नायब तहसीलदार कु.पूर्णिमा खण्डायत थाना प्रभारी कोमल दियावार एवं सभी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।




Post a Comment

0 Comments