जनपद सीईओ, सहायक यंत्री, उपयंत्री व ग्राम पंचायत सचिव पर होगी कार्रवाई
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - कलेक्टर ने बुधवार अमरपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कमकोमोहनिया में कराए गए निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत में गली प्लग का निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन पाए जाने पर कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सचिव याकूब खान को निलंबित करने के निर्देश दिए है। इन कार्यो में लापरवाही बरतने पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर एएस कुशराम को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा गया है। सहायक यंत्री आरईएस पारस जैन की एक वेतन वृद्धि रोकने व उपयंत्री संतराम आयाम का 15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए गए है। जांच के दौरान जिला पंचायत सीईओ अरूण कुमार विश्वकर्मा, सहायक कलेक्टर सृष्टि जयंत देशमुख सहित जिला व जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
नियमित मॉनीटरिंग करने के निर्देश
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कमको महोनिया में नवीन तालाब निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक यंत्री को कहा कि तालाब निर्माण में मजदूरों की संख्या बढाई जाए और संपूर्ण निर्माण कार्य दो माह में पूर्ण किया जाए। कलेक्टर ने गली प्लग के निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गली का निर्माण कार्य ऐसे स्थानों में किया जाए, जिससे भूमि का कटाव रूके और जल का संचय भी हो। गली प्लग निर्माण में शासन द्वारा जारी निर्धारित मापदंडों का अनिवार्य रुप से पालन किया जाए। जनपद पंचायत सीईओ अमरपुर, सहायक यंत्री व उपयंत्री को निर्माण कार्यों की नियमित रूप से मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री आरईएस को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत कमको मोहनिया में निर्माण किए गए गली प्लग के फोटोग्राफ्स प्रस्तुत करें
रंगमंच अधूरा निकल गई राशि
जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत कमको मोहनिया में अपूर्ण रंगमंच को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान रंगमंच का निर्माण अपूर्ण पाया गया। उन्होंने कहा कि रंगमंच निर्माण कार्य पूरा किया जाए, अगर रंगमंच निर्माण की राशि आहरण की गई हो तो उक्त राशि वसूल की जाए।
Tags
dindori