ग्राम रझाड़ी पिपला में गांधी जयंती मनाई | Gram rajhadi pipla main gandhi jayanti manai

ग्राम रझाड़ी पिपला में गांधी जयंती मनाई 
   
ग्राम रझाड़ी पिपला में गांधी जयंती मनाई

छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - जिले के तहसील सौसर समिपस्थ ग्राम रझाड़ी पिपला के शासकीय हाईस्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती प्रिंसिपल श्रीमती ममता वंजारी की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाई गई. इस अवसर पर, श्रीमती वंजारी मेडम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता का महत्व बताकर इस कोरोनाकाल में बार बार हाथ धोने, मुंह पर मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाकर इसका पालन करने का आग्रह किया. इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं ने स्वच्छता की शपथ भी ली. कार्यक्रम का प्रस्ताविक श्रीमती शीला बागड़े ने, संचालन श्रीमती अलका हिवसे ने तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती माधुरी कामड़े ने किया. इस अवसर पर कु. प्राची पराड़कर, कु. वैशाली घागरे, कु. ममता चंद्रिकापुरे, कु. काजल घागरे, कु. सारथी मसराम, साक्षी घागरे, कु. हर्षिका घागरे, हर्षद पराड़कर, शरद सिरसाम, कमलेश घागरे आदी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

ग्राम रझाड़ी पिपला में गांधी जयंती मनाई

Post a Comment

0 Comments