अमरवाडा विधायक कमलेश शाह ने मक्का फसल पंजीयन हेतु लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह ने माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह जी चौहान को लिखा पत्र अमरवाड़ा विधायक श्री शाह ने फसल पंजीयन में मक्का की फसल को शामिल किए जाने के संबंध में लिखा पत्र अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह ने कहा कि वर्तमान में खरीफ फसल धान ज्वार एवं बाजरा का पंजीयन शुरू किया गया है परंतु मक्का की फसल को इसमें शामिल नहीं किया गया मक्का की फसल का पंजीयन ना होने की स्थिति में किसान भाइयों को मक्का की फसल के उचित दाम नहीं मिलेंगे एवं पूर्व में हुई अतिवृष्टि से नुकसान उठा चुके किसानों के लिए यह दोहरी मार होगी अमरवाड़ा विधायक श्री शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से निवेदन किया कि मध्यप्रदेश सरकार खरीदी की उचित योजना बनाकर मक्का की फसल को पंजीयन में शामिल करें जिसमें मेरी विधानसभा अमरवाड़ा के किसान भाइयों के साथ साथ सभी किसानों को इसका लाभ मिल सके।
Tags
chhindwada