जल जीवन मिशन एक जनहितैषी योजना - विधायक श्री पाण्डे | Jal jivan mission ek jan hiteshi yojna

जल जीवन मिशन एक जनहितैषी योजना - विधायक श्री पाण्डे

जल जीवन मिशन एक जनहितैषी योजना - विधायक श्री पाण्डे

रतलाम (युसूफ अली बोहरा) - पिपलोदा जावरा -लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम पेयजल व स्वछता पखवाड़ा के अन्तर्गत मनाया जा रहा हे। 2अक्टूबर गांधी जयंती पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम सुजापुर में माननीय विधायक श्री राजेन्द्र पाण्डे अधीक्षण यंत्री उज्जैन श्री राजीव खुराना, कार्यपालन यंत्री श्री पीके गोगादे,सहायक यंत्री श्रीमती प्रियंशा दुबे ,जिला सलाहकार श्री आनंद व्यास, सरपंच श्री सुभाष पांचाल  उपयंत्री विजय शर्मा की उपस्थिति में आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर माननीय विधायक श्री राजेन्द्र पाण्डे ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल को एक सार्थक व जन हितेशी सबके सपनों को साकार करने वाली योजना बताया साथ ही ग्राम सुजापुर में बनाई जा रही रेट्रोफिटिंग योजना के लिए विशेष मार्गदर्शन दिया ओर कहा कि भविष्य को देखते हुए ग्राम योजना बनाई जाए।

अधीक्षण यंत्री श्री खुराना ने जल जीवन मिशन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024 तक हर घर को  क्रियाशील नल से जोड़ना ओर शुद्ध जल उपलब्ध करवाना इसका मुख्य उद्देश्य हे ।इसके लिए ग्राम पेयजल स्वच्छता तदर्थ समिति की मुख्य भूमिका हे। योजना का संचालन साधारण भी समिती के माध्यम से किया जाना। सरपंच श्री सुभाष पांचाल ने ग्राम सभा में सर्व सहमति से समिति का गठन किया व ग्राम कार्य योजना का अनुमोदन किया।पेयजल स्वच्छता पखवाड़े में पेयजल गुणवत्ता की जांच का प्रशिक्षण रसायनज्ञ सुश्री निहारिका व्यास ने फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से आशा आगनवाड़ी कार्यकर्ता सचिव नल चालक को दिया।

इस अवसर पर अटल सामाजिक संस्था के श्री अभय कोठारी ,सचिव तेरसिंग सिसोदिया,मनीष त्रिवेदी,नरवर सोलंकी ,अजय पटेल,प्रमोद रावल आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन आनंद व्यास जिला सलाहकार ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post