दिग्विजय सिंह बोले यूरिया की हो रही कालाबाजारी | Digvijay singh bole uria ki ho rhi kala bajari

दिग्विजय सिंह बोले यूरिया की हो रही कालाबाजारी

शिवराज सिंह चौहान ने कहा पर्याप्त मिल रहा यूरिया 


भोपाल (संतोष जैन) - पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी का आरोप लगाया है इसके जवाब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह झूठ है प्रदेश में सभी जगह पर्याप्त यूरिया मिल रहा है साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने यूरिया के डाटा भी पेश किए

दिग्विजय सिंह बोले यूरिया की हो रही कालाबाजारी

दिग्विजय सिंह के आरोप

प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है भोपाल रायसेन होशंगाबाद विदिशा नरसिंहपुर और विदिशा सीहोर के किसानों ने बताया कि उन्हें प्रति एकड़ 1 बोरी यूरिया खाद दी जा रही है  किसानों से वही खाते सहित तमाम दस्तावेज मांगे जा रहे हैं शिवराज सिंह चौहान चुनावी भागदौड़ में लगे हैं समय निकालकर यूरिया की कालाबाजारी को रोके

दिग्विजय सिंह बोले यूरिया की हो रही कालाबाजारी

शिवराज सिंह चौहान का दावा 

प्रदेश में कहीं भी यूरिया की किल्लत नहीं है वर्ष 2019 में 17 .88 एमटी यूरिया मिला था जबकि इस साल 22लाख एमटी आवंटन प्रदेश को है

Post a Comment

Previous Post Next Post