बीच त्यौहार रुला रही बिजली, मेंटेनेंस के नाम पर उपभोक्ताओं को परेशान कर रही कंपनी | Bich tyohar rula rhi bijli

बीच त्यौहार रुला रही बिजली, मेंटेनेंस के नाम पर उपभोक्ताओं को परेशान कर रही कंपनी 

बीच त्यौहार रुला रही बिजली, मेंटेनेंस के नाम पर उपभोक्ताओं को परेशान कर रही कंपनी

जबलपुर (संतोष जैन) - बीच त्यौहार शहरवासी बिजली कटौती से परेशान है कभी मेंटेनेंस के नाम पर किसी भी इलाके की आपूर्ति ठप कर दी जाती है तो कभी फाल्ट लोगों की परेशानी बढ़ा देते हैं नवरात्र के दौरान शहर में अलग-अलग इलाकों में बिजली बार-बार बंद हो रही है और अफसर अनजान है 


7 घंटे कराया इंतजार


 विजय नगर संभाग के अंतर्गत तुलसी नगर में रहने वाले अशोक कुमार के घर की बिजली गुल हो गई उन्होंने कॉल सेंटर में शिकायत की संभाग के आला अफसर से लेकर लाइनमैन तक को जानकारी दी इसके बावजूद लगभग 7 घंटे तक उनके घर की बिजली गुल रही बाद में आला अफसर तक मामला पहुंचा तो आनन-फानन में अमला पहुंचा और 7 घंटे बाद आपूर्ति शुरू हो सकी

Post a Comment

Previous Post Next Post