घर में घुसकर छेडछाड, गाली-गलौंच एवं जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी का जमानत निरस्त
डिण्डौरी (पप्पू पड़वार) - मीडिया सेल प्रभारी एवं सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री मनोज कुमार वर्मा द्वारा बताया कि, थाना समनापुर के अपराध क्रमांक 545/20 के आरोपी नीलकण्ठ धनगर पिता रामसिंह उम्र 23 वर्ष निवासी गडरिया द्वारा घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौंच करने, जान से मारने की कोशिश करने एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध 451, 354, 354(क)(1)(ii), 307, 294, 323, 506 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया गया । उक्त मामले में आरोपी की जमानत आवेदन पर सुनवाई करते हुए द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश डिण्डौरी द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया ।
0 Comments