नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरण पेंडिंग रखें तो, तहसीलदार, आर. आई., पटवारी पर कार्रवाई की जाएगी | Namantran batwara simankan ke prakran pending rakhe to tehsildar RI

नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरण पेंडिंग रखें तो, तहसीलदार, आर. आई., पटवारी पर कार्रवाई की जाएगी

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - यदि नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरण पेंडिंग रखे तो संबंधित तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने राजस्व अधिकारियों को बैठक में दी। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि प्रकरणों को अटकाने की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर देखने में आया कि किसी प्रकरण में ढाई माह काम नहीं किया और आखिरी में उसे निरस्त कर दिया तो उस तहसीलदार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई स्थापित की जाएगी।

बुधवार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम रतलाम सिटी श्री अभिषेक गहलोत, एसडीएम रतलाम ग्रामीण श्री एम.एल. आर्य, एसडीएम जावरा श्री राहुल धोटे, एसडीएम आलोट श्री राजेश शुक्ला, एसडीएम सैलाना श्रीमती कामिनी ठाकुर, सिटी तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित थे। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि यदि राजस्व अधिकारी कार्य नहीं करेगा तो उसे हटा दिया जाएगा। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारियों को ताकीद की गई कि उनके पास अपने कार्य से आने वाले व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ अच्छा व्यवहार करें। राजस्व अधिकारी के व्यवहार की शिकायत नहीं आए।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जो भी राजस्व प्रकरण 3 माह से ज्यादा के हो जाते हैं उन्हें पीले बस्ते में बांधे और 6 माह से पुराने प्रकरण लाल बस्ते में बांधकर अपने सामने रखें ताकि ध्यान रहे कि यह प्रकरण इतने पुराने या इतने माह के लंबित हो चुके हैं। प्रकरण में आदेश पारित करने के पश्चात अमल दरामद समय सीमा में कराया जाए। यदि कोई पटवारी अमल दरामद कार्य नहीं करें तो उसकी वेतन वृद्धि रोक दी जाए। यह सुनिश्चित करें कि पटवारी आपके आदेश का पालन करें। सीमांकन निपटारा की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कार्य में लापरवाही करने पर बिलपांक राजस्व निरीक्षक को तीन वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सीमांकन प्रकरण समय सीमा से बाहर जाने पर संबंधित तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक पर कार्रवाई सुनिश्चित रूप से की जाएगी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राही किसानों को सम्मान निधि राशि की किस्तें दिए जाने की समीक्षा भी कलेक्टर ने की। समीक्षा में चौथी तथा पांचवी किस्त में हितग्राही किसानों की संख्या कम होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि संबंधित किसानों की जानकारियों में त्रुटि यदि कोई हो तो सुधारी जाए। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारियों द्वारा शिकायतों का निराकरण कमजोर परिलक्षित हो रहा है। राजस्व अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में गंभीरता से और त्वरित गति से शिकायतों का निराकरण करें और निराकरण संतुष्टिदायक हो। आवेदक से बात करके संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्टर द्वारा कोविड-19 के तहत होम आइसोलेशन की समीक्षा करते हुए सिटी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि शहर में होम आइसोलेशन की संख्या में वृद्धि की जाए। रेडक्रॉस से 50 पल्स ऑक्सीमीटर एवं 50 डिस्टेंस थर्मामीटर क्रय किए गए हैं जो होम आइसोलेटेड मरीजों को उपलब्ध कराए जाए। उस मरीज के स्वस्थ होने के उपरांत उपकरण अन्य मरीजों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News