धार्मिक आयोजन के दौरान शासन के निर्देशों का पालन हो हर हाल में-कलेक्टर श्री वर्मा!dharmik aayojan ke doran shasan ke nirdesho ka palan ho har hal me callectar shri varma

बड़वानी /शासन ने कोरोना के मद्देनजर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है, इस आदेश का पालन अनिवार्य रूप से हो यह सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने प्रभार के क्षेत्र में सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही धार्मिक आयोजन हेतु ली जाने वाली अनुमति के दौरान इन प्रतिबंधात्मक आदेश की लिखित जानकारी भी आयोजकों को उपलब्ध करायेंगे। जिससे किसी भी स्तर पर गफलत न होने पाये।

धार्मिक आयोजन के दौरान शासन के निर्देशों का पालन हो हर हाल में-कलेक्टर श्री वर्मा!dharmik aayojan ke doran shasan ke nirdesho ka palan ho har hal me callectar shri varma

कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने शुक्रवार को आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैैठक में उक्त निर्देश दिये। कलेक्टरेट सभागृह में आयोजित इस बैठक में अपर कलेक्टर सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे। बैठक के दौरान कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों के कार्यो की भी समीक्षा कर, निम्नानुसार निर्देश दिये।
ऽ सभी राजस्व अधिकारी आपसी बंटवारे एवं नामांतरण के चल रहे अभियान की नियमित समीक्षा करेंगे। जिससे पटवारी हल्का क्षेत्र के समस्त प्रकरण उनके न्यायालय में दर्ज होकर, निराकृत हो सके।
ऽ आपसी बंटवारा एवं नामांतरण के प्रकरणों के निराकरण के पश्चात् संबंधित राजस्व रिकार्ड भी अद्यतन हो जाये, यह सुनिश्चित किया जाये।
ऽ डायवर्शन के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से हो, यह सुनिश्चित कराया जाये।
ऽ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सम्मान निधि में आयकर वाले कृषकों को लाभ न मिलने पाये, यह सुनिश्चित किया जाये।
ऽ शासकीय जमीन पर कालोनी बनाने या व्यवसायिक काम्पलेक्स बनाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाये।
ऽ डायवर्शन के बकाया राशि पर 12 प्रतिशत ब्याज लगता है, इसकी वसूली अनिवार्य रूप से की जाये।
ऽ जिन पंचायतों में राशि निकालने के पश्चात् संबंधित निर्माण कार्य पूर्ण नही करवाया गया है, वहां पर उपयंत्री की टीम बनाकर अपूर्ण संरचनाओं का मूल्यांकन करवाया जाये। मूल्यांकन अनुसार राशि संबंधित पंचायत सचिव एवं सरपंच से वसूलने की कार्यवाही की जाये।
ऽ बकाया आरआरसी एवं अर्थदण्ड की वसूली शत प्रतिशत हो, यह सुनिश्चित किया जाये।
राजस्व अधिकारी आज पहुचेंगे स्वास्थ्य विभाग की बैठकों में
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह के तृतीय शनिवार को विकासखण्ड मुख्यालय पर होने वाली स्वास्थ्य विभाग की बैठकों में राजस्व अधिकारी अनिवार्य रूप से पहुचंेगे एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करेंगे। जिससे स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का ओर बेहतर क्रियान्वयन हो सके। बैठक के दौरान कलेक्टर ने बताया कि वे शनिवार को पाटी की बैठक में पहुंचकर समीक्षा करेंगे। जबकि अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर निवाली में, जिला पंचायत सीईओं श्री ऋतुराज सेंधवा में, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर बड़वानी में, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंशु जावला ठीकरी में, एसडीएम राजपुर श्री अभयसिंह ओहरिया राजपुर में, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरसिंह चैहान पानसेमल में उपस्थित होकर समीक्षा करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post