दरगाह सदर की तानाशाही, शौचालय के गेट पर लगाया ताला | Dargah sadar ki tanasahi shochalay ke gate pr lagaya tala

दरगाह सदर की तानाशाही, शौचालय के गेट पर लगाया ताला

दरगाह सदर की तानाशाही, शौचालय के गेट पर लगाया ताला

इंदौर (जाहिद मंसूरी) - प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत ध्यान में रखते हुए पूरे देश में पूरे देश में करोड़ों रुपए खर्च कर सुलभ शौचालय बनाए गए थे उसी योजना में आम जनता के लिए खजराना क्षेत्र में भी सुलभ शौचालय बनाया गया था परंतु दरगाह सदर हाजी अरब अली पटेल की तानाशाही से उस शौचालय पर ताला लगा दिया गया है चुकी सुलभ शौचालय दरगाह ग्राउंड पर बना हुआ है और चारों तरफ से दरगाह ग्राउंड की बाउंड्री वाल बनी हुई  है तथा इस बाउंड्रीवॉल पे कई गेट भी लगे हुए है।  उन गेट पर दरगाह सदर अरब अली पटेल ने दादागिरी करते हुए ताले जड़ दिए हैं जिससे आम जनता और व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । दरगाह परिसर में बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है समय पर  सुलभ शौचालय ना जाने के कारण आसपास के रहवासी पेट की गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं दरगाह सदर ने सुलभ शौचालय को अपनी निजी संपत्ति समझकर दरगाह ग्राउंड के गेट पर ताला लगा रखा है ताला लगा होने से आमजनता और व्यापारी सुलभ शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे है।

दरगाह सदर की तानाशाही, शौचालय के गेट पर लगाया ताला

रहवासियों ने कई बार क्षेत्रीय पार्षद व झोंन क्रमांक 10 के जोनल अधिकारी को भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन शिकायत उपरांत भी कोई निराकरण नहीं हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News