आर डी गार्डी में भर्ती मरीज का जन्मदिन मनाया, वे आज ही परदादा बने
उज्जैन (रोशन पंकज) - श्री बोधी लालजी कश्यप( 81 वर्ष) आर डी गार्डी में कोरोना का इलाज करवा रहे हैं उनका 1 अक्टूबर को (आज) जन्मदिन है। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के स्टाफ द्वारा उन्हें इस अवसर पर बधाई दी गई साथ ही उनके परिजनों द्वारा भेजी गई मिठाई एवं केक भी काटा जाकर मरीजों में वितरित किया गया।
आज श्री कश्यप जी के जन्मदिन पर ही उनके पोते के यहां लड़का हुआ है यानी कि श्री कश्यप जी पर दादा बन गए, श्री कश्यप जी के परिजन केक बिस्किट आदि लेकर हॉस्पिटल पहुचे और केक कटवा कर सभी में वितरित किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के डॉक्टर राहुल राठौर द्वारा श्री कश्यप जी की हौसला अफजाई की गई साथ ही डॉक्टर मोहित समाधिया डॉक्टर शर्मा एवं स्टाफ श्री दिलीप शर्मा आदि ने श्री कश्यप को बधाई दी।
Tags
ujjen