भारतीय सफाई मजदूर संघ ने वाल्मिकी समाज की बेटी मनीषा के साथ हुए कुकर्म के विरोध में ज्ञापन सोपा
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन भारतीय सफाई मजदूर संघ जिला उज्जैन द्वारा वाल्मिकी समाज की बेटी मनीषा के साथ हुए कुकर्म के विरोध में संघ द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया और आरोपियों को फांसी देने की मांग की गई
इस अवसर पर सतीश डागर,लोकेश टोपे,सूरज तेजी,मनीष पटवान, पवन पंवार,हिमेश मकवाना,मंगल फतरोड,धर्मेंद्र डागर, लखन सारवान, किशोर चौहान,कुंदन सारवान, रोहित लावरे,ईश्वर सारवान, अंकुश दावरे,कमलेश लोट, व समस्त पदाधिकारी गण और संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments