नवविवाहिता की नृशंस हत्या, लाश पलंग के नीचे छिपाई: रीवा गुढ़ थाना पुलिस की अमानवीयता पर मायके पक्ष ने किया घेराव Aajtak24 News

नवविवाहिता की नृशंस हत्या, लाश पलंग के नीचे छिपाई: रीवा गुढ़ थाना पुलिस की अमानवीयता पर मायके पक्ष ने किया घेराव Aajtak24 News

रीवा - रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गुढ़वा गांव में एक नवविवाहिता की नृशंस हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि इसी वर्ष 5 मई 2025 को शादी के बंधन में बंधी नेहा पटेल (25) की हत्या उसके पति रणजीत पटेल ने दहेज की मांग पूरी न होने पर कर दी है। हत्या करने के बाद आरोपी पति ने नेहा की लाश को रूम में बेड के नीचे छिपा दिया और घर का गेट बंद कर मौके से फरार हो गया।

दहेज और विवाद का इतिहास

मृतका नेहा का मायका सीधी जिले की रामपुर नैकिन जनपद के पड़खुरी गांव में है। परिजनों ने बताया कि मृतका का ससुर बिजली विभाग में कार्यरत है, लेकिन शादी के बाद से ही रणजीत पटेल द्वारा दहेज में चार पहिया गाड़ी की लगातार मांग की जा रही थी। इसी बात पर शादी के बाद से ही नेहा के साथ कई बार मारपीट और विवाद की स्थिति बनी।

गुढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप, एफआईआर में आनाकानी

घटना की जानकारी मिलते ही गुढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, मायके पक्ष का आरोप है कि गुढ़ थाना प्रभारी के निर्देशन पर केवल खानापूर्ति की गई। इस हृदय विदारक घटना के बावजूद, पुलिस ने आरोपी पति रणजीत पटेल के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया और न ही उसे पकड़ने के लिए कोई सक्रियता दिखाई।

ठंड में थाने का घेराव करने को मजबूर परिजन

गुढ़ पुलिस की इस अमानवीयता, मनमानी और अराजकता से आहत होकर मृतका के परिजन इस भीषण ठंड में रात के समय गुढ़ थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और थाने का घेराव करने को मजबूर हो गए। घेराव में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और अन्य ग्रामीण शामिल हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी की तानाशाही के कारण क्षेत्र में अराजकता व्याप्त है। उनका कहना है कि इस थाना प्रभारी का विवादों से पुराना नाता रहा है, और हनुमना से भी इनके विवादित कारनामों के कारण इन्हें हटाया गया था। परिजनों की मांग है कि तत्काल आरोपी पति रणजीत पटेल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए और उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post