बुराई पर अच्छाई की जीत का महापर्व ही दशहरा है:डॉ योगेश पंडागरे
असत्य कितना भी बड़ा हो उसका अंत निश्चित ही होता है
बैतूल (यशवंत यादव) - आमला रेलवे दुर्गा उत्सव समिति आमला के रावण दहन कार्यक्रम में डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला पहुंचे।यहां पर विधायक जी ने रामलीला के कलाकारों का सम्मान किया।भगवान श्री राम चन्द्र जी का पूजन किया।
अपने उद्बोधन में विधायक जी ने रेलवे दुर्गा उत्सव समिति के इस शानदार आयोजन की प्रशंसा की ओर कहा कि रामलीला का मंचन हमे हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने का सबसे अच्छा माध्यम है।असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व हमे यह सिखाता है की बुराई का अंत हमेशा होता है।वर्तमान समय मे हम कोरोना महामारी जैसी बुराई पर अपने दृढ़ संकल्प से विजय पा लेंगे।अँधारिया ग्राम की रामलीला का मंचन हुआ तथा रावण दहन तथा आतिश बाजी का भी प्रदर्शन हुआ।कोरोना से बचाव की प्रेरणादायी झांकी को देखकर विधायक डॉ योगेश पंडागरे ने आयोजन समिति की सराहना की।
कार्यक्रम में डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला,नम्रता सोंधिया एस डी ओ पी मुलताई,नीरज कालमेघ तहसीलदार आमला,सुनील लाटा टी आई आमला,ए आर धोटे,राजेश कोसे, योगिराज धोटे,वी के साहू,एच के साहू,बसंत सूर्यवंशी, समिति के प्रमुख अनिल पाल,बी एन वर्मा तथा डी के सागरे,श्री ठेपे जी,सतीश मीणा, वी के पटेल आर पी एफ समेत सभी डिपो इंचार्ज,नेशनल रेल्वे मजदूर यूनियन,सेंट्रल रेल्वे मजदूर संघ के पदाधिकारी सहित,ओमवती विश्वकर्मा पार्षद,मनोज विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।