दुर्गा नवमी के दिन विशाल भंडारे के साथ हुआ समापन
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - श्री कल्याणी माता मंदिर गुलाबरा गली नंबर 11 में दुर्गा नवमी के दिन विशाल भंडारे के साथ हुआ समापन छापाखाना में युवक ने बनाई साईं बाबा की रंगोली दुर्गा प्रतिमाओं को देखने उमड़ रही भीड़।
छिंदवाड़ा दुर्गा नवमी पर श्री कल्याणी माता मंदिर गाली नंबर 11 गुलाबरा में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कॉलोनी वासियों और श्रद्धालु भक्तजनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इसके साथ ही छापाखाना में विराजी दुर्गा प्रतिमा के सामने छिंदवाड़ा के युवक रजत गढेवाल ने साईं बाबा की सुंदर रंगोली भी बनाई छापाखाना में विराजी दुर्गा प्रतिमा को देखने के लिए हर दिन श्रद्धालु आ रहे हैं और जगह-जगह भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है।
Tags
chhindwada