अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यकारिणी भंग, नई कार्यकारिणी बनी
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - आज 1 अक्टूबर गुरुवार को महू जिला सयोंजक डॉ० हिमांशु प्रताप सिंह की उपस्थिति मे कार्यकारिणी की घोषित की गई । कार्यक्रम में जिला संयोजक डॉ० हिमांशु द्वारा विद्यार्थी परिषद कार्य पद्ति एवं परिषद द्वारा किये गये मुख्य कार्य का संछिप्त विवरण रखा गया। उसके बाद जिला संयोजक जी द्वारा पिछले वर्ष की अभा विप पीथमपुर विकासखंड एवं अभाविप पीथमपुर नगर कार्यकारिणी भंग करते हुए नवीन नगर कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें विकासखण्ड सयोंजक लक्ष्मी नारायण चावड़ा(राजा चावड़ा) ,नगर अध्यक्ष हिमांशु दि्वदी ,नगर मंत्री जुगल किशोर , उपाध्यक्ष अनुप कुशवाहा ,दिपक कामले, सहमंत्री आनंद मेहरा, कला मंच प्रभारी अशिष कुमार, एस. एफ़. डी. प्रमुख धीरज माली तथा एस. एफ. एस. प्रमुख विरेंद्र जी सकोलिया की नियुक्ति हुई। जानकारी जिला सोशल मिडिया प्रभारी कुलदीप सिंह भदौरिया ने दी ।
Tags
dhar-nimad