बहते हुये पानी को रोका जाये स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधन से - कलेक्टर श्री वर्मा!bahte hue pani ko roka jaye sthaniya star pr upalbdh sanshadan se collectar shree varma

बड़वानी /कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने जिले के समस्त जनपद पंचायतों के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायको को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र के नदी-नालों में बह रहे पानी को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुये अविलम्ब रोके । जिससे गर्मी के दौरान ग्रामवासियों को निस्तार एवं पशुओं के पेयजल हेतु पानी उपलब्ध रहे ।

बहते हुये पानी को रोका जाये स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधन से - कलेक्टर श्री वर्मा!bahte hue pani ko roka jaye sthaniya star pr upalbdh sanshadan se collectar  shree varma

कलेक्टर ने बताया कि इस कार्य में ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सीमेंट की बोरियो में मिटटी भरकर कर सकते है। इस कार्य में यदि वे जनसहयोग प्राप्त करेंगे, तो इसका और बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकेगा। इसी प्रकार कलेक्टर ने सुझाया कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पत्थरों का भी उपयोग बहते हुये नाले में उसे जमाकर पानी रोकने में किया जा सकता है। इसी प्रकार कलेक्टर ने निर्देशित किया कि स्टाप डेम में अविलम्ब कड़ी शटर भी लगाया जाये, जिन स्थानों पर शटर की उपलब्धता नही है वहाॅ पर सीमेंट की बोरियों में मिट्टी भरकर उसे गेट के स्थान पर जमाकर पानी को रोकने का कार्य किया जाये ।

Post a Comment

0 Comments