औधोगिक क्षेत्र रेमंड चौक में दिनो दिन बढ रहा रेत का अवेध करोबार | Audyogik shetr raimond chok main dino din bad rha ret ka awaidh

औधोगिक क्षेत्र रेमंड चौक में दिनो दिन बढ रहा रेत का अवेध करोबार

औधोगिक क्षेत्र रेमंड चौक में दिनो दिन बढ रहा रेत का अवेध  करोबार

बोरगांव (चेतन साहू) - लोधीखेडा थाना प्रभारी भूपेन्द्र गुलबाके जी के निर्देश पर कल रात करीब 10,30 बजे गस्त के दौरान एक ट्रैक्टर को अवैध रेत परिवहन करते हुए  बोरगाव मे पकड कर रेमंड चौकी मे लाकर खड़ा कर दिया है जिसमें लोधीखेडा थाना से मिलीं जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर मालिक बबलू उर्फ राजेन्द्र भांडे निवासी बेरडी बताया गया और चालक दुर्गेश  मुलकर निवासी बेरडी उम्र 24 वर्ष बताया जिसमें सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेक्टर मालिक के पास दो ट्रेक्टर बताये जा रहे हैं जिसमें दोनों  गाडियो पे  कोई नम्बर नहीं डाले गये हैं जब कि इस मालिक कि गाड़ी नम्बर MP28 ac 6312 बताया गया जिसके पास  रायल्टी भी होने कि बात कही गयी थी लेकिन वह रायल्टी फर्जी पायी गई जिसमें गाड़डी नम्बर जो डाला गया था वह गाड़ी जाकेवाडा खाली हो चुकी थी इससे यह साबित होता है कि एक रायल्टी निकाल नाम पर दूसरी गाड़ी चलाना साबित होता है जिसमें लोधीखेडा थाना के आरक्षक भूपेन्द्र और 100 डायल के पायलट दिलिप साहू  ने गस्त के दौरान पकडा गया जिसके खिलाफ कार्रवाई कर खनिज विभाग के आधिकारियो को खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News