पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में कच्ची महुआ शराब बेचने वालों पर दबिश | Police adhikshak rahul kumar lodha ke nirdeshan main kachchi mahua sharab

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में कच्ची महुआ शराब बेचने वालों पर दबिश

50 जवान रहे टीम का हिस्सा

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में कच्ची महुआ शराब बेचने वालों पर दबिश

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा को विगत कुछ दिनों से बलवाड टेकरी जैनाबाद में कच्ची महुआ शराब के निर्माण की शिकायत प्राप्त हो रही थी। साथ ही उक्त क्षैत्र में मदिरा विक्रय की भी सूचना मिल रही थी। जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक बी.पी. वर्मा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश दुबे को टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। दिनांक 1/10/2020 व 2/10/2020 की मध्य रात्रि में थाना शिकारपुरा के बल के अतिरिक्त एस.ए.एफ. का बल एवं रक्षित केन्द्र का बल एवं पुलिस महिला बल के साथ दो टीमों को बनाकर कर दबिश दी गई। तकरीबन 1500 लीटर से अधिक महुआ लहान व अन्य सामग्री को जप्त कर मौके पर ही नष्ट किया गया। साथ ही आरोपियों से 70 लीटर के लगभग कच्ची महुआ शराब जप्त कर 34 ए आबकारी एक्ट की कायमी की गई। पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से अवैध शराब बेचने एवं बनाने वालों मे हढकम्प मच गया है। साथ ही निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरुप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संचालन के लिये बुरहानपुर पुलिस का ये प्रभावी कदम है। दबिश को सफल बनाने के लिये टीम को बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
आरोपीगण का विवरण निम्नानुसार है-
1) तापी बाई पति भैरव सिरसोदे निवासी बलवाड टेकरी बुरहानपुर।
2) रतिलाल पिता लालचंद सूर्यपाल निवासी बलवाड टेकरी बुरहानपुर।
3) कांतीलाल पिता ओंकार कोली निवासी गिट्टी खदान जैनाबाद बुरहानपुर।
4) वस्या पिता ओंकार कोली निवासी जयसिंह पुरा जैनाबाद बुरहानपुर।
5) विश्वनाथ पिता नारायण हरणे निवासी शिकारपुरा बुरहानपुर।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News