पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में कच्ची महुआ शराब बेचने वालों पर दबिश
50 जवान रहे टीम का हिस्सा
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा को विगत कुछ दिनों से बलवाड टेकरी जैनाबाद में कच्ची महुआ शराब के निर्माण की शिकायत प्राप्त हो रही थी। साथ ही उक्त क्षैत्र में मदिरा विक्रय की भी सूचना मिल रही थी। जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक बी.पी. वर्मा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश दुबे को टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। दिनांक 1/10/2020 व 2/10/2020 की मध्य रात्रि में थाना शिकारपुरा के बल के अतिरिक्त एस.ए.एफ. का बल एवं रक्षित केन्द्र का बल एवं पुलिस महिला बल के साथ दो टीमों को बनाकर कर दबिश दी गई। तकरीबन 1500 लीटर से अधिक महुआ लहान व अन्य सामग्री को जप्त कर मौके पर ही नष्ट किया गया। साथ ही आरोपियों से 70 लीटर के लगभग कच्ची महुआ शराब जप्त कर 34 ए आबकारी एक्ट की कायमी की गई। पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से अवैध शराब बेचने एवं बनाने वालों मे हढकम्प मच गया है। साथ ही निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरुप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संचालन के लिये बुरहानपुर पुलिस का ये प्रभावी कदम है। दबिश को सफल बनाने के लिये टीम को बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
आरोपीगण का विवरण निम्नानुसार है-
1) तापी बाई पति भैरव सिरसोदे निवासी बलवाड टेकरी बुरहानपुर।
2) रतिलाल पिता लालचंद सूर्यपाल निवासी बलवाड टेकरी बुरहानपुर।
3) कांतीलाल पिता ओंकार कोली निवासी गिट्टी खदान जैनाबाद बुरहानपुर।
4) वस्या पिता ओंकार कोली निवासी जयसिंह पुरा जैनाबाद बुरहानपुर।
5) विश्वनाथ पिता नारायण हरणे निवासी शिकारपुरा बुरहानपुर।
Tags
burhanpur