केवल प्रसन्नता ही एक मात्र ईत्र है, जिसे आप दूसरे छिड़के तो कुछ बूंदें अवश्य ही आप पर भी पड़ती है
मनावर (पवन प्रजापत) - आज 2 अक्टूबर को हमारी टीम लोक जन कल्याण समिति भोपाल टीम के जिलाध्यक्ष महोदय श्री सुनील चौहान स्टार जी एवं टीम के जिला संयोजक धार सुश्री सपना गणावा एवं कोषाध्यक्ष सुश्री रानु सोलंकी तहसील अध्यक्ष राहुल शर्मा जी तहसील प्रभारी अशोक शिसोदिया जी मिडिया प्रभारी सुमित मुवेल जी महामंत्री श्री रंजीत भंवर जी संगठन मंत्री सोहन बर्मन युवा पत्रकार पवन प्रजापत जयस अध्यक्ष सुरज भुरिया जी जयस ब्लाक अध्यक्ष सुनील इस्के जी बबलु भाई साहब और पूरी टीम ने मनावर गांधी चौराहे पर गांधी जी फोटो पर माल्यार्पण किया गया।
Tags
dhar-nimad