स्थानीय नागरिकों द्वारा त्रिकमनगर राधाकृष्ण मंदिर मार्ग पर मनाई गई गांधी जयंती
सूरत (प्रवीण शाह) - आज सुरत के त्रिकमनगर विस्तार के राधाकृष्ण मंदिर मार्ग पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधीजी की जयंती मनाई गई ईस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर उनके निति नियमों का पालन करते हुए महात्मा गांधी की तस्वीर रखकर उनको पुष्प अर्पित करके प्राथना के साथ श्रद्धांजलि अर्पित कि गई और आम जनता मे मास्क का वितरण किया गया ईस अवसर पर सुरत शहर के राजकीय व विविध समाज व विविध संस्था संगठनों के सामाजिक आगेवान की उपस्थिति मे ईस तरह पुरा कार्यक्रम समपन हुवा।
Tags
dhar-nimad