अवैध शराब बिक्री करने वालों की हो रही धरपकड, 60 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी पकडाया | Awaidh sharab bikri karne walo ki ho rhi dhadpakad

अवैध शराब बिक्री करने वालों की हो रही धरपकड, 60 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी पकडाया

अवैध शराब बिक्री करने वालों की हो रही धरपकड, 60 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी पकडाया

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने अवैध शराब बेचने वालों एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन करने वालों पर कार्यवाही के लिये सभी थानों को सख्त आदेश दिये है। बुरहानपुर थाना प्रभारियों ने आदेश को अमल में लाते हुए अवैध शराब बेचने वालों एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन करने वालों के खिलाफ मुहिम चला दी है। जिसमें बुरहानपुर पुलिस को निरंतर सफलता मिल रही है।  

थाना गणपति नाका को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी रोशन के पास दो केनों में अवैध शराब है जिसको आरोपी द्वारा बिक्री किया जाना है। मुखबिर की खबर पर थाना प्रभारी निरी. के पी ध्रुवे द्वारा बल को रवाना किया गया। थाना गणपति नाका पुलिस द्वारा शेख रोशन पिता शेख चांद निवासी आजाद नगर को पकडा एवं तलाशी ली, आरोपी के कब्जे से 2 प्लास्टिक की केनों में 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में सहा. उपनिरी. लियाकत मंसूरी एवं प्र.आर. शैलेश पाल की भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post