फर्जी मस्टर रोल तैयार कर निकाली जा रही थी मनमानी पूर्वक राशि | Farzi master roll tayyar kr nikali ja rhi thi manmani purvak

फर्जी मस्टर रोल तैयार कर निकाली जा रही थी मनमानी पूर्वक राशि

फर्जी मस्टर रोल तैयार कर निकाली जा रही थी मनमानी पूर्वक राशि

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिले के जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कनईसांगवा पंचायत में फर्जी जॉब कार्ड तैयार कर सगे संबंधियों के फर्जी मस्टररोल जारी करके राशि आहरण करने के मामले में रोजगार सहायक भारत सिंह बिलागर को पद से पृथक कर दिया गया है। गौरतलब कि पूर्व में ग्रामीणों द्वारा रोजगार सहायक भारत सिंह बिलागर की मनमानी करने की शिकायत जिला कलेक्टर सहित जनपद के अधिकारियों से करते हुए कार्यवाही करने की मांग की गई थी,अब जांच में रोजगार सहायक की मनमानी व अनियमितताएं सामने आई है जहां के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिंडोरी द्वारा रोजगार सहायक को पद से पृथक कर दिया गया है, अब उनके स्थान पर नजदीकी ग्राम घानाघाट के रोजगार सहायक को गांव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।


फर्जी जॉब कार्ड तैयार कर निकाली गई राशि।


ग्राम पंचायत कनईसांगवा पंचायत में लंबे समय से रोजगार सहायक का बोलबाला था, रोजगार सहायक भारत सिंह बिलागर द्वारा रोजगार गारंटी में जमकर अनियमितताएं की गई, फर्जी जॉब कार्ड बनाकर रोजगार सहायक द्वारा 371868 रूपए की फर्जी मस्टररोल जारी कर राशि निकाली गई। जांच सदस्यों की टीम ने पाया कि रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा के कार्यों में अनियमितताएं की गई तथा अपने सगे संबंधियों के फर्जी जॉब कार्ड तैयार कर मनमानी पूर्वक राशियों का आहरण भी किया गया। 8 अक्टूबर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी डिंडोरी द्वारा रोजगार सहायक भारत सिंह बिलागर को निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं,उनके स्थान पर नजदीकी ग्राम धानाघाट के रोजगार सहायक ज्ञान सिंह चंदेल को गांव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post