आगामी त्योहार नवरात्रि, दशहरा, दीपावली को लेकर थाना नवेगाँव में सम्पन हुई शांति समिति की बैठक | Agami tyohar navratri dashhar navratri ko lekar thana naveganv

आगामी त्योहार नवरात्रि, दशहरा, दीपावली को लेकर थाना नवेगाँव में सम्पन हुई शांति समिति की बैठक

*शांति समिति की बैठक में नवेगाँव थाना प्रभारी, तहसीलदार के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे*

*थाना प्रभारी और तहसीलदार ने दिए निर्देश--- एसडीएम महोदय से लेना होगा परमिशन ,,शांतिपूर्ण मनाए हर कार्यक्रम,, कोविड-19 का रखें विशेष ध्यान*

आगामी त्योहार नवरात्रि, दशहरा, दीपावली को लेकर थाना नवेगाँव में सम्पन हुई शांति समिति की बैठक

छिंदवाड़ा/नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - पुलिस अधीक्षक महोदय विवेक अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजीव ऊईके और जून्नारदेव अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी महोदय के निर्देशन में नवेगाँव थाना प्रभारी  तहसीलदार महोदय  की विशेष उपस्थिति में नवेगाँव थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई नवेगाँव के जनप्रतिनिधि और गणमान्य  नागरिकों के द्वारा समस्त दुर्गा समिति के सभी सदस्य, सभी डीजे एवम टेंट संचालक व सभी वरिष्ठ  नागरिकों की शांति समिति की बैठक थाना नवेगाँव में तहसीलदार व थाना प्रभारी ने ली ,,और कहा कि आगामी त्योहार नवरात्रि, दशहरा में दुर्गा मंदिरों में 10 व्यक्तियों से ज्यादा लोगो को अनुमति नही है ,, किसी भी प्रकार के चल समाहरोह,भंडारे,जागरण, गरबा इत्यदि सभी प्रोग्रामो अनुमति केंद्र सरकार द्वारा नही दी गई है,,,सभी नवेगाँव के वरिष्ठ नागरिकों व  दुर्गा समितियों व नवेगाँव ग्रामीण में जितनी जगह भी दुर्गा स्थापना होनी है उन सभी को एसडीएम महोदय से लेना होगा परमिशन,,, इन सब बातों को लेकर थाना नवेगाँव में आज दिनांक-13/10/2020 को दोपहर 03:30 बजे से शांति समिति की बैठक रखी गई थी,,इस बैठक में तहसीलदार, थाना प्रभारी, व समस्त वरिष्ठ नागरिग दुर्गा समिति के सदस्य डीजे संचालन उपस्थित रहे। साथ ही कहा गया कि कोविड19 को ध्यान में रखते हुए मॉस्क ओर सेनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग अवश्य करे,,, और प्रशासन और पुलिस विभाग का सहयोग करें*



Post a Comment

0 Comments