पुलिस ने पिछले 6 वर्षो से फरार वारंटी को बेलखेड़ा में पकड़ा | Police ne pichle 6 varsho se farar warranty ko belkheda main pakda

पुलिस ने पिछले 6 वर्षो से फरार वारंटी को बेलखेड़ा में पकड़ा

पुलिस ने पिछले 6 वर्षो से फरार वारंटी को बेलखेड़ा में पकड़ा

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा  थानों में लंबित म्यादी एवं गैरम्यादी वारंटो की तामीली हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया हेै। साथ ही थानों में लंबित 1  से 3 वर्ष पुराने गैर म्यादी वारंट की तामीली पर 1000 रूपये  तथा  3 से 5 वर्ष पुराने गैर म्यादी वारंट की तामीली पर 5 हजार रूपये एवं 5 वर्ष से अधिक अवधि के वारंट की तामीली पर 7 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से वारंटी को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरूस्कृत करने हेतु आदेशित किया गया है।  


                         अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार  (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्ग निर्देशन में पिछले 6 वर्षो से फरार वारंटी को पकडने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है।


                          थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम ने बताया कि वर्ष 2013 में रिपोर्ट पर ग्राम सूखा माढेाताल निवासी राजेन्द्र उर्फ भूरा पटेल के विरूद्ध अपराध क्रमांक 638/13 धारा 448,323,34 भादवि का पंजीबद्ध  किया गया था, मान्नीय न्यायालय से  जमानत के पश्चात  तारीख पेशी पर उपस्थित न होने के कारण मान्नीय न्यायालय द्वारा वर्ष 2014 मे राजेन्द्र उर्फ भूरा पटेल का गैर म्यादी वारंट जारी किया गया, जिसकी तामीली हेतु पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि राजेन्द्र उर्फ भूरा पटेल गाॅव छोडकर कही ंचला गया है।  प्रकरण के जमानतदार एवं सहआरोपी के सम्बंध में पतासाजी करते हुये पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि राजेन्द्र उर्फ भूरा पटेल वर्तमान में बेलखेडा मे रहकर मजदूरी कर रहा है, यह जानकारी लगते ही सहायक उप निरीक्षक राजेश पाण्डे, प्रधान आरक्षक यशवंत को बेलखेडा भेजा गया जिनके द्वारा बेलखेडा मे पतासाजी करते हुये राजेन्द्र उर्फ भूरा पटेल उम्र 28 वर्ष को पकड कर थाने लाया गया, राजेन्द्र उर्फ भूरा पटेल को पिछले 6 वर्ष से लंबित गैर म्यानी वारंट में गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष आज पेश किया जा रहा है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post