नशीले इंजेक्शन बेचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार | Nashile injection bechne wale 2 aropi giraftar

नशीले इंजेक्शन बेचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

24 ल्यूपीजेसिक इंजेक्शन, 07 एविल इंजेक्शन, 148 नाइट्राकेयर टेबलेट, 24 सिरिंज जप्त

नशीले इंजेक्शन बेचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों  को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

                  आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अगम जैन (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री इसरार मंसूरी  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रांझी श्री आर.के. मालवीय को नशील इंजैक्शर मे व्यापार मे लिप्त 2 आरोपियों को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

                        थाना रांझी में  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि देशी कलारी के सामने बडा पत्थर में आकाश चैधरी अत्याधिक मात्रा मे प्रतिबंधित ड्रग नशीली गोलियाॅ एवं इंजैक्शन रखे हुये है जिन्हें बेच रहा है। सूचना पर  तत्काल बडा पत्थर देशी कलारी के सामने दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के युवक जो प्लास्टिक की थैली लिये खडा था को पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम   आकाश चैधरी  उम्र 21 वर्ष  निवासी गणेशगंज स्कूल के पास बताया जो तलाशी लेने पर प्लास्टिक की थैली में 4 ल्यूपीजेसिक इंजेक्शन 07 एविल इंजेक्शन 148 नाइट्राकेयर टेबलेट 24 सिरिंज रखे मिला  जिसके सम्बंध मे पूछताछ करने पर अपनी बडी मम्मी शिववती चैधरी के कहने पर विक्रय करना स्वीकार करते हुये ल्यूपिजेसिक एवं एविल इंजैक्शन तथा सिरिज का एक सैट 250 रूपये में बेचना बताते हुये रूपये बडी मम्मी को देना बताया, आकाश चैधरी एवं शिववति बाई के द्वारा यह जानते हुये कि उक्त प्रतिबंधित ड्रग का सेवन अत्याधिक मात्रा मे करने से जीवन को संकट उत्पन्न हो सकता है, बेचना एवं बिकवाना पाया जाने पर   दोनो के विरूद्ध धारा 328,109 भादवि 5/13 ड्रग कन्ट्रोल एक्ट 18 (सी) औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण प्रकरण में आकाश चैधरी एवं शिववति बाई चैधरी उम्र 45 वर्ष दोनेा निवासी गणेशगंज स्कूल के पास थाना रांझी को विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 *उल्लेखनीय भूमिका-* थाना प्रभारी रांझी श्री आर के मालवीय ,उप निरीक्षक आर.डी. रघुवंशी, रोहित द्विवेदी , राहुल काकोडिया ,प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, आरक्ष जितेन्द्र तिवारी की सराहनीय भूमिका रही। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News